IND A vs AUS A: एशिया कप खत्म होने के बाद भी क्रिकेट में एंटरटेनमेंट ख़त्म नहीं हो रहा है. भारतीय टीम चैंपियंन बनके स्वदेश लौट चुकी है. वही इधर कानपूर के ग्रीन पार्क मैदान में IND A vs AUS A के बीच पहला अनौपचारिक ODI मैच खेला गया. हालाँकि यह मैच दुबारा शेड्यूल किया गया इससे पहले यह 30 सितम्बर को खेला जाना था लेकिन बारिश के वजह से 1 अक्टूबर को खेला गया. मैच में भारतीय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है. उन्होंने हाल ही टेस्ट मैच से दूसरी बना ली है.
अब वह वनडे में कप्तानी में मिलते ही उन्होंने बल्ले से कमाल कर दिया है. IND A vs AUS A के पहले वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ीयों ने कंगारू गेंदबाजो को जमकर धुनाई की. और स्कोरबोर्ड पर पहाड़ जैसे स्कोर 413 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. IND A vs AUS A मैच में भारत के तरफ से शतक, शतक और 3 बल्लेबाज ने अर्धशतक भी जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया महज 242 रन बना सकी और 171 रन से भारत को जीत मिली.
शतक, शतक, 3 अर्धशतक, श्रेयस से लेकर युवराज के नए चेले का कोहराम
इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) से मुकाबला खेला गया. इस मैच मेंऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने शानदार शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन ने 53 गेंद 56 रन बनाकर आउट हुए वही 3 चौके और 2 छक्का भी लगाया. दूसरी छोर पर प्रियांश आर्य जिसे खुद युवराज सिंह ट्रेंड कर रहे कोच करते है वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे है और उनका साथ खुद कप्तान श्रेयस अय्यर देने के लिए आये.
दोनों ने कंगारू गेंदबाज की जमकर पिटाई की. प्रियांश आर्य ने 84 गेंद ताबड़ तोड़ 101 रन बनाये उन्होंने 11 चौका और 5 छक्का जड़ा. प्रियांश के बाद कप्तान श्रेयस ने भी जमकर धुनाई की और शतक ठोका उन्होंने 83 गेंद में 110 रन बनाये 4 छक्का और 12 चौके लगाये. इस तरह 2 शतक लगे.
वही रियान पराग अक्सरु आयुष बडोनी ने जबरदस्त पारी खेली. रियान ने भी तेज तरार 42 गेंद में 67 रन की पारी खेली जिसमे 5 छक्का 5 चौका शामिल रहा. बडोनी ने भी अर्धशतक जड़ा वह 27 गेंद में 50 रन बनाये. और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाये है.
ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने
इस वनडे मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. भारत के स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने घुटने टेक दिए. जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में पला विकेट गंवाया जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं इसके बाद कूपर कोनोली और मैकेंजी हार्वे ने मिलकर स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया, इसी बीच कोनोली जहां 33 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मैकेंजी 68 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और भारत के गेंदबाज ने 242 रन पर सिमट गयी.
भारत के तरफ से निशांत सिंधु 4 विकेट भी लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट हासिल किए तो वहीं युद्धवीर सिंह, गुरजापनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए.