Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड में रहकर भारतीय टीम का मैच देखने नहीं पहुंचे विराट, लेकिन टेनिस को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम, संन्यास से हैं नाराज?

इंग्लैंड में रहकर भारतीय टीम का मैच देखने नहीं पहुंचे विराट कोहली, लेकिन टेनिस को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम, फैंस हुए नाराज
इंग्लैंड में रहकर भारतीय टीम का मैच देखने नहीं पहुंचे विराट कोहली, लेकिन टेनिस को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम, फैंस हुए नाराज

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसका कारण है कि वह हाल ही में विंबलडन मैच को देखने पहुंचे हुए थे। जो कि भारतीय फैंस को काफी ज्यादा खराब लग रहा है। मौजूदा समय में विराट और अनुष्का इंग्लैंड में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह लंदन में ही रहने का विचार बना चुके हैं और इसका कारण यह है कि उनके बच्चे भारतीय मीडिया की चकाचौंद से दूर और शांतिपूर्ण माहौल में रहे।

क्या विराट कोहली है टीम इंडिया से नाराज

विंबलडन मैच देखने दे दौरा ही सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर विराट और अनुष्का लंदन में रहने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के मैच क्यों नहीं देख रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का या मानना है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास दबाव में लिया है। जिसके चलते वह काफी ज्यादा नाराज हैं। इसी कारण वह इस सीरीज के मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं जा रहे हैं। लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

विराट का टेस्ट मैच देखना था जरूरी :

दरअसल क्रिकेट की किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने 12 में 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। लेकिन इसके बाद भी वह अगर टेस्ट क्रिकेट देखने जाते हैं तो वह ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टेडियम तक महसूस किया जा सकते थे। विराट कोहली के मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम का हौसला और भी ज्यादा बढ़ जाता। लेकिन विराट कोहली का लंदन में होने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट के लिए स्टेडियम में न पहुंचना साइंस को काफी ज्यादा भावुक कर रहा है।

जोकोविच को विराट ने कहा ‘ग्लैडिएटर’ :

पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हार का सामना करा कर 16वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। मैच के शुरुआती समय में ही नोवाक जोकोविच के खिलाड़ी सर्बियाई ने अपनी लय खो दी थी। लेकिन फिर खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन अनुभव से टीम में वापसी की और टीम को शानदार जीत भी दिलाई।

बता दें कि जोकोविच अब 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब और आठवीं विंबलडन ट्रॉफी से सिर्फ तीन जीत दूर हैं। मैच के बाद भारतीय टीम के टीम किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ने जोकोविच की तारिफ करते हुए कहा कि ग्लैडिएटर जिसका मतलब होता है एक ऐसा योद्धा जो कि मुश्किल समय आने पर पीछे नहीं हटता बल्कि डट के सामना करता हैं।

ALSO READ:इन 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के रिश्तेदार जल्द होंगे टीम इंडिया में शामिल, कोहली-सहवाग जैसे दिग्गज का भी नाम

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...