संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले ILT20 लीग के चौथे सीजन की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। दरअसल इस बार ILT20 लीग टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी की बदले दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच में पूरी तरह से शेड्यूल किया गया है। ताकि 2026 में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तारीखों में बीच टकराव न हो।
वहीं इसी के साथ ही ILT20 लीग की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटन किए गए खिलाड़ी और नए शामिल किये गए खिलाडियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। नए सीजन में जहां कुछ पुराने खिलाड़ियों ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है, तो वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी सामने आए हैं जो पहली बार इस लीग में एंट्री कर रहे हैं।
ILT20 लीग दुबई कैपिटल
दरअसल डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल ने इस बार रोवमैन पॉवेल, शाई होप, गुलबदीन नैब, दुष्मंथा चमीरा और दसुन शनाका इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो वही इस नए सीजन में दुबई कैपिटल ने वकार सलामखेल, इंग्लिश पेसर ल्यूक वुड और मुहम्मद जवादुल्लाह इन खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
ILT20 लीग MI अमीरात :
एएम ग़ज़नफर, रोमारियो शेफर्ड और मुहम्मद वसीम को टीम में बरकार रखते हुए। दो खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया हैं। जिनमें क्रिस वोक्स और श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस का नाम शामिल हैं।
डेज़र्ट वाइपर्स :
इस टीम ने सैम करन, वानिंदु हसरंगा, लॉकी फर्ग्यूसन, डैन लॉरेंस ने इन खिलाडियों को रिटेन किया हैं। साथ में USA के विकेटकीपर एंड्रीज गॉस को नए खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बनाया हैं।
अबू धाबी नाइट राइडर्स:
इस टीम ने आंद्रे रसेल और सुनील नारायण फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं। जबकि लियाम लिविंगस्टोन, शर्फेन रदरफोर्ड और अलेक्स हेल्स खिलाड़ियों को इस सीजन टीम का हिस्सा बनाया हैं।
शारजाह वॉरियर्स :
इस टीम ने कुशल मेंडिस, टिम साउदी और जॉनसन चार्ल्स जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं , जबकि सिकंदर रज़ा, टिम डेविड, सौरभ नेत्रवलकर और महीश तीक्षणा जैसे बड़े खिलाडियों को टीम का हिस्सा बनाया हैं।
गुल्फ जायंट्स:
गुल्फ जायंट्स ने जेम्स विंस, मार्क अडायर, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी और अयान अफज़ल खान को रिटेन किया हैं। जबकि अजमतुल्लाह उमरज़ई, इंग्लैंड के मोइन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को नए खिलाड़ियों के रूप में टीम का हिस्सा बनाया हैं।