Rohit Sharma New captain team india

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम (Team India) को अब ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में जगह बनानी है, तो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से शिकस्त देना होगा.

हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन उनकी जगह टीम की कप्तानी करेगा.

ये 2 खिलाड़ी होंगे Team India के नये कप्तान और उपकप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद बेहद कम है. रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही होते हैं, तो फिर उनकी जगह टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, तो वहीं बुमराह के कप्तान बनने के बाद उप कप्तान का पद खाली रह जायेगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है. केएल राहुल (KL Rahul), मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में हैं और सरफराज खान (Sarfaraz khan) की जगह उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

Rohit Sharma निजी कारणों से नही होंगे इस मैच का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और वो दूसरी बार माँ बनने वाली हैं, ऐसे में रोहित शर्मा इस दौरान अपने पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से पहले 2 टेस्ट मैचों से आराम लेने की बात कही है.

अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही होते हैं, तो टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं, तो उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: IND vs AUS: केएल राहुल बाहर, पुजारा को मौका, शार्दुल-शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल