WTC Final: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मौजूदा समय में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.
कानपुर में हो रही झमाझम बारिश और गीले आउट फिल्ड की वजह से इस मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं खेला जा सका. वहीं पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल खेला जा सका और इन 35 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे.
बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भी WTC Final में नहीं पहुंच सकती है Team India
भारतीय टीम अगर बांग्लादेश की टीम को अगर 2-0 से शिकस्त देने में सफल रही तो भी टीम इंडिया की जगह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह नही बना सकती है. अगर भारत को लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलना है, तो टीम इंडिया को हर हाल में कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करना होगा, जो बिलकुल आसान नही होने वाला है.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले मैच में शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम अब दूसरा टेस्ट मैच भी जीत के बेहद करीब है. भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए कल पहले 2 सेशन में बांग्लादेश को सस्ते में समेटना होगा. हालांकि अगर भारतीय टीम ये सीरीज 2-0 से जीत भी जाती है, तो भी फाइनल में उसकी जगह पक्की नही हो सकती है.
WTC Final खेलने के लिए Team India को करना होगा ये काम
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए अभी कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. अगर भारतीय टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल कर लेती है, तो उसे बाकी बचे 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल करनी होगी, वहीं 1 मैच ड्रा कराना होगा. हालांकि अगर कल का मैच ड्रा होता है, तो टीम इंडिया को 5 मैचों में जीत हासिल करना होगा.
भारतीय टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ कल जीत हासिल कर लेती है, तो 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारतीय टीम सीरीज तो जीत लेगी, लेकिन उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए न्यूजीलैंड को सभी 3 मैचों में शिकस्त देना होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में से 1 में जीत हासिल करना होगा, तो 1 मैच ड्रा खेलना होगा.
हालांकि अगर कल का मैच ड्रा होता है, तो भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में जीत हासिल करना होगा.