PAK vs BAN WTC Points Table

ICC World Test Championship (WTC) Points Table: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बीच दूसरा टेस्ट आज बांग्लादेश की जीत (Bangladesh beats Pakistan by 6 wickets) के साथ ही खत्म हुआ. बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर लगातार दूसरे मैच में शिकस्त दी है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान (PAK vs BAN) को दूसरे और आखिरी टेस्ट में 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में पाकिस्तान को 274 रनों पर आलआउट कर दिया, इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने पलटवार किया और बांग्लादेश को मात्र 262 रनों पर समेत कर 12 रनों की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सिर्फ 172 रनों पर आल आउट कर दिया और 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, जिसे बांग्लादेश ने सिर्फ 56 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान पर जीत के बाद WTC Points Table में बांग्लादेश को हुआ फायदा

पाकिस्तान पर बांग्लादेश की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बांग्लादेश की टीम कल तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर थी, जो अब इस जीत के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम अपने जगह पर स्थित है. बांग्लादेश की जीत से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में बांग्लादेश ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश का पीसीटी 45.83 है और बांग्लादेश की टीम पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में चौथे स्थान पर मौजूद है.

वहीं पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है, जबकि 5 मैचों में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान का पीसीटी 19.05 है और पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में 8वें स्थान पर मौजूद है.

इसी के साथ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Westindies Cricket Team) का सफर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में खत्म हो गया है. वहीं श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

ICC WTC POINTS TABLE LASTEST
ICC WTC POINTS TABLE LASTEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC Points Table में टॉप पर बरकरार

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच का टीम इंडिया पर कोई असर नही पड़ा है. बात करें टीम इंडिया की तो भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 6 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. भारतीय टीम का पीसीटी 68.52 है.

भारत के बाद इस पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को 8 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पीसीटी 62.50 है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी समय से नंबर 1 और 2 पर मौजूद हैं, इन्ही दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जायेगी, जो टीम उस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही वही टीम पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में टॉप पर रहेगी, जबकि दूसरी टीम दूसरे स्थान पर रह सकती है और इन्ही दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.

ALSO READ: IND vs BAN: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम!