ICC ने फाइनल किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख, अब ये 15 सदस्यीय भारतीय टीम का खेलना हुआ पक्का
ICC ने फाइनल किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख, अब ये 15 सदस्यीय भारतीय टीम का खेलना हुआ पक्का

ICC ने 3 सितम्बर को सबसे बड़ा ऐलान कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 25 का फाइनल इंग्लैंड में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले जगह लॉर्ड्स के मैदान में 11 से 15 जून के बीच में खेला जाएगा. वही रिजर्व डे के लिए 16 जून तय किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के बहुत ही करीब है. अभी पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर बरकार है. भारत को आगे बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. इनमे से भारत अपना रास्ता फाइनल की ओर तय कर लेगा.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट की शुरुआत से ही अपना अभियान शुरू करेगी. गंभीर के ऐसे ही टीम को फाइनल करेंगे जो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब दिला सकें. ऐसे में उन खिलाड़ी का नाम जानते है जिनका चयन हो सकता है. उनमे रोहित शर्मा बातौर कप्तान होना ही हा. वही विराट कोहली का icc ट्रॉफी जीतना का सपना है वो भी टीम का हिस्सा रहेंगे.

शुभमन गिल भारत के उभरते हुए सितारे है उनके अन्दर लंबी पारी खेलने की क्षमता है. वही युवा खिलाड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल टीम का हिस्सा रहेंगे. वही अश्विन इस फाइनल के साथ अपना करियर का आखिरी मैच खेल रहे होंगे.

फाइनल के लिए गंभीर इन 15 खिलाड़ी को देंगे मौका

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में खेला जायेगा जहा तेज गेंदबाज के साथ स्पिन का भी बोलबाला रहता है. तेज गेंदबाजी में भारत के तरफ जसप्रीत बुमराह का खेलना पक्का है. वही उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हो सकते है. दोनों का ही इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है . भारत को इस फाइनल के लिए ऑलराउंडर चाहिए जो तेज गेंद भी करा सके. उसके लिए इंग्लैंड जैसे पिच पर हार्दिक पांड्या बेहतरीन विकल्प है. उनका साथ अक्षर पटेल ऑलराउंडर में दे सकते है. आइये देखते है 15 सदस्यी भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल(उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, केएल राहुल, सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्माद शमी, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:ICC WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत ने बिगाड़ा पॉइंट टेबल का हाल, रेस से बाहर हुईं 3 टीमें, इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!