wtc final 2023-25 ICC equation

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) होने में अब कुछ समय ही शेष रह गया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस फाइनल से पहले कुल 10 मैच खेलने हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2023-25) में वही 2 टीमें हिस्सा लेती हैं, जो टॉप पर रहती हैं. भारतीय टीम (Team India) को फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को हर हाल में शिकस्त देना होगा.

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023-25 (WTC Final 2023-25) के लिए सभी टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण जारी कर दिए हैं. इसमें भारतीय टीम का भी समीकरण शामिल है, आइए जानते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए क्या करना होगा.

WTC Final खेलने के लिए भारत को क्या करना होगा?

भारतीय टीम की बात करें तो अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship Points Table 2023-25) में टीम इंडिया टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत (पीसीटी) 68.52 का है. अभी भारतीय टीम को इस चक्र में कुल 10 मैच खेलने हैं, जिसमे 2 मैच बांग्लादेश के खिलाफ, 3 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ और 5 टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना है.

अगर भारतीय टीम इन सभी 10 मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी और अपने अभियान को टॉप पर खत्म करेगी, इन 10 मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम का जीत प्रतिशत  85.09 का हो जायेगा. 5 मैच भारत में होंगे हैं, जिसे जीतना टीम इंडिया के लिए मुश्किल नहीं है, लेकिन बाकी के 5 मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में खेले जायेंगे, जिसे जीतना भारत के लिए मुश्किल होने वाला है.

कम से कम कितने मैच जीतने के बाद फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया?

भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 5 मैच जीतने हैं, इसके साथ ही बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. इसके लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मैचों में और न्यूजीलैंड को तीनो टेस्ट मैचों में शिकस्त देना होगा. अगर टीम इंडिया ये 5 मैच जीत जाती है, तो वो फाइनल में पहुंच सकती है.

हालांकि भारतीय टीम अगर 10 में से अपने 7 मैच जीत जाती है, तो उसका जीत प्रतिशत 79.76 का होगा और टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार फाइनल खेलना तय हो जाएगा.

भारतीय टीम तोड़ सकती है न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का सपना

भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को सभी मैचों में शिकस्त देने में सफल रही, तो टीम इंडिया तो फाइनल (WTC Final) में पहुंच जायेगी, लेकिन इन दोनों टीमों का फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा.

वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो ऑस्ट्रेलिया को इस चक्र में श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ 2 और भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ये सभी 7 मुकाबले जीत जाती है, तो उसका जीत प्रतिशत अधिकतम 76.32 होगा और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच जायेगी.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई पहले टेस्ट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 140 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को गंभीर ने किया टीम में शामिल