11 जून को प्रस्तावित WTC का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्टेलिया के बीच वर्ल्ड चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ही ICC ने इसके प्राइज मनी का ऐलान कर दिया हैं।
आपको बता दें कि इस बार के प्राइज मनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। WTC 2023-25 फाइनल के लिए ईनामी राशि लगभग 5.76 मिलिन अमेरिकी डॉलर है। जो कि बीते दो सत्र से लगभग दो गुना से भी अधिक है।
WTC चैंपियन टीम को मिलने वाली प्राइज मनी
मौजूदा समय में चैपियन टीम को मिलने वाले इनाम की बात करें तो वह लगभग 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में लगभग 30.78 करोड़ रुपये होगी। जो कि बीते साल यानी की 2021 और 2023 में 1.6 मिलयन डॉलर ही थी। वहीं उप विजेता टीम को पहले 800,000 अमेरिका डॉलर की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़कर 2.16 मिलियन यानी की 18.46 करोड़ रुपये दी गई हैं।
11 जून से शुरु होगा WTC के फाइनल मुकाबला :
11 से लेकर 15 जून के बीच में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्टेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। जिसके लिए ICC ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, तेज गेंदबाद कगीसो रबाडा, दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम, ऑस्टेलिया के करिश्माई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ ही सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के अलावा पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स, नासिर हुसैन, शोएब अख्तार और रवि शास्त्री दिखाई दे रहे हैं।
साउथ अफ्रीका टीम WTC के प्वाइंट टेबल टॉप रही हैः
बता दें कि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप में साल 2023-25 में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रही है। जिसके चलते लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली पहली टीम रही हैं। टीम ने ऐसा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले जीत कर और भारत के साथ घरेलू सीरीज को ड्रॉ करके किया है।
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 से जीत हासिल की थी और फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली थी।