ICC T20 WORLD CUP 2024 prize money
ICC T20 WORLD CUP 2024 prize money

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) शुरू होने में अब बस 1 दिन का ही समय बचा हुआ है. 2 जून 2024 से इस सीरीज की शुरुआत होगी. वहीं भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में विजेता केकेआर टीम (KKR) को 20 करोड़ रूपये मिले थे, वहीं रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) पर भी करोड़ो रूपये की बारिश हुई. अब टी20 विश्व कप 2024 के विजेता और रनर अप के लिए प्राइज मनी की घोषणा हो गई है.

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में विजेता टीम को कितने रूपये का प्राइज मनी मिलने वाला है. आइए नजर डालते हैं आईसीसी ने क्या घोषणा की है.

ICC T20 World Cup 2024 की क्या होगी प्राइज मनी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के प्राइज मनी (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) की अभी तक आईसीसी द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नही हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की तरह इस बार भी प्राइज मनी उतने रूपये की ही हो सकती है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम रही थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर फाइनल की ट्रॉफी और ईनामी धनराशि अपने नाम किया था.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाली इंग्लैंड टीम को लगभग 13 करोड़ रूपये मिले थे, जबकि पाकिस्तान को 6.44 करोड़ रूपये मिले थे. इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड की टीम पर भी पैसों की बारिश हुई थी. आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए कुल 44 करोड़ की भारी भरकम राशि रखी थी.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हुआ था भारत

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथो हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में भारत को शिकस्त दी थी. वहीं पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

भारतीय टीम पिछले बार की गलतियों से सीखकर इस बार हर हाल में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, इसके अलावा हर फिल्ड में भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के बीच साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, इस दिग्गज को मिली कप्तानी और उपकप्तानी