आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में एडेन मार्करम (Aiden Markram) की साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम (Team India) के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम ने अपना अंतिम आईसीसी ट्रॉफी 2013 (ICC Champions Trophy) में जीता था. आज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम पहला आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी.
टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) की घोषणा पहले ही कर दी थी, इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) की अपेक्षा 2024 में प्राइज मनी बढ़ा दिया गया है, ऐसे में आइए जानते हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के अलावा विजेता और उपविजेता टीम को कितना प्राइज मनी मिलेगा.
ICC T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने रखी 93.5 करोड़ रूपये की प्राइज मनी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए आईसीसी (ICC) ने 93.5 करोड़ रूपये की प्राइज मनी रखी है, ऐसे में विजेता टीम के साथ-साथ सेमीफाइनल और सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों पर जमकर धनवर्षा होगी. इस बार आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 20.4 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. वहीं जो टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की उप विजेता होगी उसे 10.6 करोड़ रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा.
इसके अलावा जिन 8 टीमों ने सुपर 8 में जगह बनाई थी, उन्हें भी ईनामी राशि दिया जायेगा. बांग्लादेश, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम को भी 3.17 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के अलावा जिन टीमों ने लिया है हिस्सा उन पर भी होगी धनवर्षा
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों ने जगह बनाई थी, जिसमे से अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त मिली वहीं इंग्लैंड को भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम को बतौर ईनाम राशि 6.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी.
इस आईसीसी टी20 विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ था, जब 20 टीमों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लिया था. ऐसे में आईसीसी ने हर टीम को कुछ न कुछ ईनाम राशि देने की घोषणा की है.
पॉइंट टेबल में 9वें से लेकर 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों को करीब 2.06 करोड़ रुपये की ईनाम राशि दी जाएगी. वहीं, 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी.
ALSO READ: फाइनल मैच से पहले एडेन मार्करम ने रोहित शर्मा की टीम को दी खुली चुनौती, कहा “हम भारत को पहले….