आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अब खत्म हो चूका है, भारतीय टीम ने इस बार 17 सालों बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है। इस बार टूर्नामेंट में काफी बड़े उल्टफेर देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें सुपर 8 में जगह नहीं बना पाई हैं। दोनों के बाहर से दोनों टीमों को तगड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों ने सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।
1.केन विलियम्सन थे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के कप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियम्सन के हाथों थी। टीम ने इस टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन उन्हीं किया। इसके कारण टीम सुपर 8 में जगह नही पाई है।
यही कारण है कि टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है और साल 2023-24 के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट लेने से भी इंकार कर दिया है। इसके कारण अब वें दुनियाभर की टी20 में हिस्सा ले सकेंगे।
2.ट्रेंट्र बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज है। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही उन्होंने टी20 विश्व कप को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने भी सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। अब वें टी20 में दुनियाभर की लीग खेलेगे।
3.लाॅकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है लाॅकी फर्ग्यूसन उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अब अब वह टी20 न्यूजीलैंड के लिए कम बल्कि फ्रेंचाइजी टीमों के लिए ज्यादा खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन ना करते हुए यह संदेश दिया है।