ICC T20 WORLD CUP 2024, Rohit Sharma: भारतीय टीम अपने टी20 विश्वकप का अभियान 2 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ शुरू हो गया है. और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना अभियान जीत के साथ शुरुआत किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का बड़ा लक्ष्य सामने रखा. जवाब में बांग्लादेश ने 122 रन ही बना सकी. इस मैच को भारतीय टीम 60 रन से जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा गदगद हुए. रोहित शर्मा ने मैच के बाद ऋषभ पंत पर भी बोला. बता दें ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने बड़े- बड़े बाउंडरी भी मारे. गेंदबाजी अर्शदीप और शिवम् दुबे ने जलवा बिखेरा. रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
Rohit Sharma ने जीत के बाद हुए गदगद, कही ये बात
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभ्यास मैच में मिली जीत के बाद बोले, उन्होने कहा कि, चीजें जिस तरह से हुईं उससे काफी खुश हूं, क्योकि खेल में हम जो चाहते थे वह मिला। परिस्थितियों से अभ्यस्त होना महत्वपूर्ण है। नया स्थान, नया मैदान और ड्रॉप-इन पिच। इसकी आदत होनी चाहिए. बता दें यह विश्वकप का कुछ मैच अमेरिका में खेला जाना है न्यूयॉर्क में इस मैदान को नया बनाया गया. जिसमे अभ्यस्त होने की बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे है .
रोहित ने बताया क्यों पंत को तीसरे नंबर पर करी बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी.और इस मैच विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह ऋषभ पंत बल्लेबाजी को उतरे है. जिस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, पंत के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बस उसे एक मौका देने के लिए था। आगे उन्होंने बल्लेबाजी क्रम पर बोलते हुए कह कि, हमने अभी तक बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत नहीं किया है, हम चाहते थे कि ज्यादातर लोगों को बीच में हिट मिले।
वही अर्शदीप की गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा कि, (अर्शदीप पर) उसने हमें दिखाया है कि उसके पास आगे और पीछे दोनों तरफ के कौशल हैं, उसके पास बहुत अच्छा कौशल है। हमारे पास यहां 15 अच्छे खिलाड़ी हैं, बस परिस्थितियों को ठीक करने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत है।