ICC के वनडे रैंकिंग जारी करते ही बम्पर बदलाव हुआ है. एक बार दिर रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है हालाँकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के बाद अभी को कोई वनडे नहीं खेला है. फिर भी ब्बडे बदलाव हुआ है. बता दें, वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका से एक मैच खेला जिसके बाद बाबर आजम का प्रदर्शन देखने को मिला है. इससे पहले जब वनडे रैंकिंग जारी हुआ था तब रोहित शर्मा दुनिया के नंबर 1 रैंक हासिल किये थे. आइये जानते है अब खिलाड़ियों की क्या रैंकिंग और टॉप 5 में किसका दबदबा है.
ICC RANKING टॉप 5 में भारत का दबदबा
ICC ने बुधवार को रैंकिंग जारी की जिसमे रोहित शर्मा 781 रेटिंग लेकर अभी भी दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए है. वह भी रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए है. वही विराट कोहली को इस बार एक स्थान का फायदा मिल गया है. उनकी रेटिंग तो 725 की ही है, छठे स्थान से सीधे पांचवे नंबर पर पहुँच चुके है. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 की रेटिंग लेकर तीसरे स्थान पर हैं. टीम इंडिया के कप्तान अभी चौथे नंबर पर है. इस तरह इस रैंकिंग में हार्ट के 3 बल्लेबाज टॉप 5 में दबदबा बन चुका है.
रैंकिंग में बाबर को नुकसान
ICC ने रैंकिंग जारी किया तब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वे इस बार दो स्थान नीचे आ गए हैं. वह कुछ दिन पहले नंबर 1 रैंकिंग पर थे लेकिन अब खिसकते हुए सातवें नंबर पर पहुँच चुके है. विराट कोहली बिना मैच खेले आगे बढ़ रहे है इसकी वजह बाबर आजम है. वह पीछे-पीछे जा रहे है.
वही गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप एक मात्र भारत के गेंदबाज है जो अपना जगह टॉप 10 में बनाये हैं. आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर राशिद खान 710 रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद है, जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे पायदान पर खिसक आए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर खिसक आए हैं
