Rishabh Pant Virat kohli and rohit sharma

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमे विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन का प्रभाव उसके खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ी है.

आईसीसी रैंकिंग में एक तरफ जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है, वहीं ऋषभ पंत को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है और रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा नीचे खिसके

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में स्थिति बेहद दयनीय है. एक तरफ जहां लगातार खराब खेल की वजह से विराट कोहली टॉप 20 से बाहर हैं, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है.

विराट कोहली को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 8 स्थान का नुकसान हुआ है और वो सीधे 22वें स्थान पर खिसक गये हैं. विराट कोहली की रेटिंग 655 की रह गई है और अब वो 22वें स्थान पर हैं. विराट कोहली को अगर एक बार फिर टॉप 10 में जगह बनानी है, तो उन्हें कम से कम 3 मैचों में बड़ी पारियां खेलनी होगी.

वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से भी कोई बड़ी पारी नही निकली है और यही वजह है कि मौजूदा समय में 2 स्थान के नुकसान और 629 की रेटिंग के साथ वो 26वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इन दोनों के अलावा भारतीय टीम के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल अब नंबर 3 से नंबर 4 पर खिसक गये हैं. यशस्वी जायसवाल की रेटिंग अब 777 की है.

ऋषभ पंत को हुआ फायदा, जो रूट और केन विलियमसन का दबदबा कायम

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया में वापसी की है, उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. इन्ही शानदार प्रदर्शन के वजह से ही ऋषभ पंत ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले 11वें स्थान पर रहने वाले ऋषभ पंत अब नंबर 6 पर पहुंच गये हैं. ऋषभ पंत की रेटिंग अब 750 की हो गई है.

वहीं ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बने हुए हैं, स्टीव स्मिथ इस समय 5वें स्थान पर हैं और उनकी रेटिंग 757 की है.

बात करें आईसीसी टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज की तो इस स्थान पर जो रूट का कब्जा है, जो रूट 903 की रेटिंग के साथ नंबर 1 पर हैं और उनके आसपास दूसरा कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं, वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन 804 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, ऐसे में पहले और दूसरे स्थान के बीच 99 पॉइंट्स का विशाल अंतर मौजूद है.

इस रैंकिंग में नंबर 3 पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं, लेकिन उनके और यशस्वी जायसवाल के रेटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है, ये अंतर सिर्फ 1 का है, ऐसे में अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी का बल्ला चला तो एक बार फिर वो नंबर 3 पर पहुंच सकते हैं.

ALSO READ: अर्शदीप को आराम, 3 खिलाड़ियों को डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल, ये नाम आए सामने!