Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना नही रही नंबर 1, इस खिलाड़ी ने हिलाया भारतीय उपकप्तान का सिंहासन

Smriti Mandhana Bollywood Crush

Smriti Mandhana: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैकिंग जारी की गई है। जिसमें इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने इंडियन महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को मात दे दी है, और खुद नंबर 1 पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान 731 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई हैं। वो इससे पहले भी तीन बार इस स्थान पर रह चुकी हैं।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पहुंची शीर्ष पर

जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच और जून से दिसंबर 2024 के बीच शीर्ष पर थी। साइवर ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में 98 रनों की पारी खेली थी, इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं अगर बात की जाए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की तो वो शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।

वनडे रैकिंग में Smriti Mandhana का हिला सिंघासन, पहुंची दूसरे स्थान परः 

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 45 रन बनाए थे। अगर टॉप-10 भारतीय महिलाओं की बात की जाए तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं जो इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Haraman Preet Kaur) ने भी काफी तगड़ी उछाल लगाई है। वो 10 स्थान ऊपर चढ़कर 11 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। लेकिन टॉप-10 में आने से चूक गई।

हरमनप्रीत कौर ने आखिरी और तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था। इस मैच को भारत ने 13 रनों से जीतकर सीरीज को अपने नाम किया। वहीं अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो जेमिम रोड्रिग्स ने दो स्थान की छलांग लगाई है और अब वो 13 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं ऋचा घोष ने भी नौ पायदान की छलांग लगाई है। और वो 39 वें स्थान पर आ गई हैं।

वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच भी सीरीज चल रही थी। जिसमें आयरलैंड के कई खिलाड़ियों की रैकिंग में सुधार हुआ है। प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजी गई ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 50 और 67 रनों की पारियां खेलकर 12 पायदान की छलांग लगाई है और वो अब 22 वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ALSO READ: 5वें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड में हुई गौतम गंभीर की भयंकर लड़ाई, मारपीट की आई नौबत, बीचबचाव से शांत हुआ मामला

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...