IND vs ENG ICC T20 WORLD CUP 2024 SEMI FINAL ROHIT SHARMA

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. कल टी20 विश्व कप के दोनों फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच कल सुबह भारतीय समयानुसार 6 बजे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत (Team India) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच भारतीय समयानुसार कल रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है.

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ICC से हुई बड़ी गलती

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में गुरुवार की सुबह होने वाले मैच में बारिश की 88% संभावना और गरज के साथ तूफान की 18% संभावना है.

वहीं सेमीफाइनल मैचों को लेकर इतनी बड़ी भविष्यवाणी के बाद भी आईसीसी से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. गौरतलब है कि आईसीसी ने अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच पहले मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में अगर पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश होती है, तो इसे दूसरे दिन कराया जाएगा, लेकिन भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में अगर बारिश इस मैच में खलल डालती है, तो ये मैच रद्द करना पड़ेगा.

बारिश हुई तो ऐसे निकलेगा मैच का परिणाम, ICC ने जारी किया नियम

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, हालांकि आईसीसी ने इस मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा समय जरुर रखा है. अगर मैच के बीच बारिश होती है, तो दोनों टीमों को 250 मिनट का एक्स्ट्रा समय जरुर मिलेगा. आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार दूसरे सेमीफाइनल में अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो 250 मिनट यानी लगभग 4 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल के लिए आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार खेल को अगर 60 मिनट तक और खींचा जाना जरूरी हुआ तो ऐसा किया जाएगा, वहीं अगर पहला सेमीफाइनल मैच रिजर्व डे पर जाता है, तो उस दिन 190 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल का परिणाम निकलना तय है, लेकिन पहले सेमीफाइनल मैच में 88 प्रतिशत बारिश होने की सम्भावना है ऐसे में उम्मीद है कि दूसरा सेमीफाइनल मैच रद्द ही होगा.

अगर दूसरा सेमीफाइनल मैच रद्द हुआ तो इंग्लैंड की टीम को बहुत बड़ा नुकसान होगा और टीम बिना खेले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो जाएगी, वहीं भारतीय टीम अंक तालिका में इंग्लैंड से अधिक अंक होने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

ALSO READ: सेमीफाइनल से पहले इंजमाम उल हक के चीटिंग वाले आरोप पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब