आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना आज पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (Vira Kohli) के शतक की बदौलत 42.3 ओवर में मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया.
भारतीय टीम (Team India) ने इस जीत के साथ ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया कल न्यूजीलैंड के बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.
Team India के गेंदबाजों ने ली पाकिस्तान की क्लास
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की, लेकिन बाबर आजम सिर्फ 23 और इमाम उल हक सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. वहीं इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला, लेकिन दोनों ही बहुत धीमी बल्लेबाजी की और पाकिस्तान की टीम को दबाव में डाल दिया.
सऊद शकील ने अर्द्धशतकीय पारी जरुर खेली, लेकिन उनकी पारी बेहद धीमी थी. सऊद शकील ने 76 गेंदों में 5 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान की पारी भी कुछ ऐसी ही थी, 77 गेंदों में 3 चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली. सलमान आगा 19 तो खुशदिल ने 38 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कोई कुछ खास नही कर सका और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर आलआउट हो गई.
भारत (Team India) की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिया उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं हार्दिक पंड्या ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले, जबकि 2 बल्लेबाज रनआउट हुए.
विराट कोहली के शतक की बदौलत जीता भारत
पाकिस्तान द्वारा मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिया, लेकिन सिर्फ 20 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हुए. इसके बाद उपकप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला.
शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान शुभमन गिल 52 गेंदों में 46 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार बने. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई. भारत (Team India) की जीत से पहले श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए.
विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौके की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और उसी चौके से भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई.
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले, तो वहीं अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिले.