Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन लगभग 8 सालों बाद हो रहा है. इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में ये टूर्नामेंट होना है. भारतीय टीम (Team India) को इस बार चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमे भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को रखा गया है.
आईसीसी के नियम के अनुसार ग्रुप ए और ग्रुप बी से 2-2 टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. वहीं बाकी की 2-2 टीमों का सफर ग्रुप लीग से ही खत्म हो जायेगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए Team India को जीतने होंगे इतने मैच
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टूर्नामेंट के शुरुआत के बाद अलग-अलग समीकरण सामने आयेंगे. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलते हुए नजर आयेंगी. जो भी टीम इन 3 में से 3 मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में बिना किसी टीम पर निर्भर रहे सेमीफाइनल में पहुंच जायेंगी.
अगर कोई टीम अपने 3 मैच जीत लेती है, तो बाकी की बची 3 टीमों में से 2 मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. वहीं अगर टीमें 2-2 मैच जीत लेती हैं, तो जो 2 टीमें पॉइंट टेबल के टॉप पर होंगी वही सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, ऐसे में फैसला टीमों के नेट रनरेट के आधार पर लिया जायेगा.
Team India का ग्रुप है ग्रुप ऑफ डेथ
भारतीय टीम (Team India), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के किसी भी टीम को हल्के में नही ले सकती है. न्यूजीलैंड की टीम वो टीम है, जिसने 2019 विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया था.
न्यूजीलैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उसने अभी त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान दोनों को शिकस्त देकर फाइनल अपने नाम किया है, ऐसे में न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की गलती टीम इंडिया नही कर सकती है. बात अगर पाकिस्तान की करें तो टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप लीग में भारत को हराकर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर कर चूका है.
वहीं पिछली बार जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आयोजन हुआ था, तो पाकिस्तान ने भारत (Team India) को फाइनल में 180 रनों के विशाल अंतर से हराया था. वहीं बांग्लादेश की टीम ने सचिन, धोनी, द्रविड़, सहवाग और जहीर खान जैसे दिग्गजों से सजी टीम इंडिया को विश्व कप 2007 में हराकर लीग मैचों से बाहर कर चुकी है.