आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब भारतीय टीम (Team India) की जीत के साथ ही खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम किया और 10 महीने में दूसरी ट्रॉफी अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित की गई इस चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 4 के साथ भिडंत की और सभी को शिकस्त दी.
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की वजह से फाइनल मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेला गया. इस दौरान जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का ख़िताब अपने नाम किया तो वहां पीसीबी की तरफ से कोई मौजूद नहीं था, अब आईसीसी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
शोएब अख्तर ने उठाया था पीसीबी पर सवाल
भारतीय टीम जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब जीता तो रोहित शर्मा को ट्रॉफी जय शाह ने थमाया, जबकि नियम के अनुसार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की विजेता और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबान पाकिस्तान के किसी चेयरपर्सन को वहां जाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी थमानी चाहिए.
इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा कि
“भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. मैंने एक अजीब चीज देखी है. यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी कर रहा था. और यहां पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था. यह मेरी समझ से परे है.”
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस दौरान कहा कि
“कोई भी ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व करने क्यों नहीं आया? और कोई भी इसे देने क्यों नहीं आया? यह मेरी समझ से परे है. इसके बारे में सोचिए. यह एक विश्व मंच है. आपको यहां होना चाहिए था. लेकिन दुख की बात है कि मैं वहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी भी सदस्य को नहीं देख पाया. इसकी मेजबानी हम कर रहे हैं और फिर भी वहां कोई नहीं है. इसके बारे में सोचिए. मुझे यह देखकर बहुत दुख हो रहा है.”
ICC ने दिया अब इस सवाल का जवाब
पाकिस्तान की तरफ से शोएब अख्तर के इस सवाल का जवाब देते हुए पीसीबी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की तबियत खराब थी और इसी वजह से वे दुबई नहीं गए. अब आईसीसी के स्पोकपर्सन ने अधिकारिक बयान देते हुए कहा कि
“नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने यात्रा भी नहीं की.समझौते के अनुसार ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए पीसीबी की ओर से कोई भी पदाधिकारी उपलब्ध नहीं था और वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था.”
ALSO READ: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल ने नाम लिया वापस, ये रही वजह