Team India semifinal
बड़ी खबर: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस मजबूत टीम से होगा भारत का सामना, टेंशन में कप्तान रोहित शर्मा

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब बेहद रोमांचक हो चुकी है. भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) का मैच रद्द होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 2 पॉइंट मिला. इस चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 मैचों रद्द होने की वजह से 2 अंक मिले.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी, जिसकी वजह से उसके 4 पॉइंट्स हैं और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं दूसरी टीम साउथ अफ्रीका की है, जिसने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इस टीम से हो सकता है Team India का सेमीफाइनल में मुकाबला

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में अभी न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है, लेकिन अगर भारतीय टीम (Team India) उसे कल शिकस्त देने में सफल रही तो भारतीय टीम ग्रुप के टॉप पर अपनी जगह बना लेगी. वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम होगी, लेकिन अगर भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम इस लीग को नंबर 2 पर खत्म करेगी.

वहीं बात करें अगर ग्रुप बी की तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर मौजूद है, आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है, ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम, इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देने में सफल रही तो टेबल को टॉप पर खत्म करेगी.

इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड एवं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला A1 और B2 एवं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला A2 और B1 की टीम से होगा.

भारतीय टीम (Team India) अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलने वाली है, वहीं दूसरी टीम अपना मुकाबला पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान में खेलेगा. हालांकि अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल भी दुबई में खेला जायेगा.

ALSO READ: IND vs AUS: गिल कप्तान, ईशान और मयंक यादव को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम