ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था. अब भारतीय टीम को एक और आईसीसी ट्रॉफी खेलनी है, लेकिन ये टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना होगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस टूर्नामेंट में अंतिम बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला अब विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का बदला लेगी.
हम जिस टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं उसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) है. आईसीसी की ये सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी 8 सालों बाद खेली जायेगी, पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में इंग्लैंड में हुआ था, जिसका फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जहां टीम इंडिया को 180 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC Champions Trophy 2025 खेलेगी टीम इंडिया
जय शाह ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी. टीम इंडिया पाकिस्तान जाती है या नहीं लेकिन भारत की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा होगी. इसके लिए अभी तक किसी भी देश ने टीम की घोषणा नही की है, लेकिन आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए भारत की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथो में होगी, तो वहीं शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है. इस टूर्नामेंट से यशस्वी जायसवाल अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा टीम में विराट कोहली भी नजर आयेंगे.
केएल राहुल को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री
केएल राहुल का प्रदर्शन चोटिल होने के बाद से बेहद खराब रहा है. केएल राहुल के इसी खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस भी उनसे कोई रिश्ता नही रखना चाहती है. आईपीएल 2025 में केएल राहुल अब एलएसजी का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
केएल राहुल को आईसीसी विश्व कप 2023 में मौका दिया गया था और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी धीमी पारी की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से बाहर कर दिया गया था, अब वो टेस्ट फ़ॉर्मेट में नजर आ रहे हैं, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही है और यही वजह है कि वो पुणे टेस्ट से बाहर थे.
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे में दोहरा शतक लगा चुके ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ इस फ़ॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया था. अभी हाल ही में उनका बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में भी जमकर गरजा है. ऐसे में इस खिलाड़ी को पाकिस्तान में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
ICC Champions Trophy 2025 में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.