आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमे से 7 टीमों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नही हुआ है. अब भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा खबर आ रहा है. भारती टीम की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी को लेकर है.
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) पिछले कुछ समय से काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 2 टीमों की चर्चा
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल भी मौजूदा समय में खराब फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के फैंस ये जानने को लेकर बेहद उत्सुक हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा.
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए 2 खिलाड़ियों का नाम तेजी से सामने आ रहा है, इनमे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है, तो वहीं दूसरा नाम शुभमन गिल का है. ऐसे में से इन दोनों में से कोई 1 खिलाड़ी भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत करेगा.
रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल सुनील गावस्कर ने अभी हाल ही में इरफान पठान के साथ 19 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन किया है, इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा के साथ किसे पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
इस पर सुनील गावस्कर ने कहा कि
“मेरे हिसाब से रोहित के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को चुना जाना चाहिए, क्योंकि पिछले कुछ समय से शुभमन गिल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
भारतीय टीम अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, जहां टीम इंडिया को 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस दौरान जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला ही मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार था.
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज के पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली थी और भारत को पहले मैच में 295 रनों से जीतने में अहम योगदान दिया था. यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया में पुरे 10 पारी खेलने का मौका मिला था, इस दौरान उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 391 रन बनाए थे, जिसमे 1 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं.