आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कल होने वाला है. आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपनी टीम भेजने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट के लिए 11 जनवरी को अपने टीम का ऐलान कर सकती है.
वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम का ऐलान करने में लगे हुए हैं, इसी में एक नाम है पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का, जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. आइए जानते हैं उन्होंने इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है और किन्हें टीम से बाहर रखा है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर बाहर
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम से टी20 के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर रखा है. आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की जगह घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रखने का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में तो काफी प्रभावित किया है, लेकिन वनडे में वो अपनी छाप छोड़ने में असमर्थ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव के अलावा ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में जगह नही दी है, आकाश चोपड़ा ने बतौर आलराउंडर अपनी टीम में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया है.
यही वजह है कि उन्होंने बतौर स्पिन आलराउंडर इस टीम से वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर किया है, जिन्होंने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आलराउंडर प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की है.
आकाश चोपड़ा ने बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत को दी है जगह
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसके अनुसार केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के कोच और कप्तान की पहली पसंद हैं, वहीं ऋषभ पंत को बतौर बैकअप विकेटकीपर रखा जायेगा. इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में शामिल करने की बात सामने आ रही है, लेकिन आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में संजू सैमसन को जगह नही दी है, उन्होंने बतौर विकेटकीपर अपनी टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को ही रखा है.
वहीं आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुना है, इसके अलावा नंबर 3 पर विराट कोहली नजर आने वाले हैं. आकाश चोपड़ा ने बतौर तेज गेंदबाज 4 गेंदबाजों को मौका दिया है, जिसमे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव भी आकाश चोपड़ा की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की टीम का हिस्सा हैं.
आकाश चोपड़ा का Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.