चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय टीम का शेड्यूल और वेन्यु का हुआ ऐलान! पाकिस्तान मलते रह गया हाथ, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय टीम का शेड्यूल और वेन्यु का हुआ ऐलान! पाकिस्तान मलते रह गया हाथ, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले इसके वेन्यु में खूब बवाल मच रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी  इस बार पाकिस्तान को होस्ट  करने की जिमेम्दारी मिली है. पाकिस्तान भी इसे लेकर उत्साहित था लेकिन अभी तक उनके मैदान भी तैयार नहीं हुए है. इसी बीच अब टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान करने की तारीख भी नजदीक आ गयी. ICC भी पाकिस्तान से शेड्यूल का ऐलान करने को कह रही है इसी बीच भारत ने ICC को अपना बयान दे चुकी है, और BCCI ने अधिकारिक तौर से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है. अब पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. वही भारत मुकाबले हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने को लेकर फाइनल हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का वेन्यु का ऐलान

ICC से BCCI ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ मना करा दिया है. वही भारतीय क्रिकेट बोर्ड यह चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में हो ऐसा चाहती है. लेकिन इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राजी होता नजर नहीं आ रहा है. वही एक रिपोर्ट के मुताबिक,  भारतीय टीम का मैच पाकिस्तान से बाहर होने पर दो देश में आयोजन के सबसे आगे चल है श्रीलंका और UAE को बताया जा रहा है. इसमें UAE का वेन्यु ही शबे पहले पर आगे चल रहा है. हालाँकि अभी पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में होना स्वीकार नहीं है. ऐसे में अभी फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ लेकिन भारत पाकिस्तान में नहीं खेलेगी यह तय हो चुका है.

पाकिस्तान की संभावित शेड्यूल हो चुका फाइनल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान को मिला है लेकिन यह सफलता पूर्वक होता है या नहीं देखने वाली बात होगी. जाहिर ही बात है अगर भारत-पाकिस्तान का मैच पाकिस्तान में नहीं होता है यह उतना सफल आयोजन पाकिस्तान के लिए नहीं होगा .वही पाकिस्तान की संभावित शेड्यूल भी फाइनल हो चुका है. जिसमे भारत का पहला मैच बांग्लादेश से लाहौर में तय किया गया है.

तारीख मैच वेन्यू
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान कराची
20 फरवरी बांग्लादेश vs भारत लाहौर
21 फरवरी अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका कराची
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड लाहौर
23 फरवरी न्यूजीलैंड vs भारत लाहौर
24 फरवरी पाकिस्तान vs बांग्लादेश रावलपिंडी
25 फरवरी अफगानिस्तान vs इंग्लैंड लाहौर
26 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी
27 फरवरी बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड लाहौर
28 फरवरी अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया रावलपिंडी
1 मार्च पाकिस्तान vs भारत लाहौर
2 मार्च दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड रावलपिंडी
5 मार्च पहला सेमीफाइनल कराची
6 मार्च दूसरा सेमीफाइनल रावलपिंडी
9 मार्च फाइनल लाहौर

ALSO READ:Team India को ऑस्ट्रेलिया में नहीं खलेगी मोहम्मद शमी की कमी, गंभीर को मिला घातक गेंदबाज जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम में है खौफ