ICC Champions Trophy 2025 Team India

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीतना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा तो जरुर होगी, लेकिन क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जायेगी या नहीं? इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है.

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पहले ही कहा था कि इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. ऐसे में ये तो साफ है कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 वाली टीम के साथ ही उतर सकती है. हालांकि टीम में 3-4 बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पाकिस्तान ने आईसीसी को भेजा ICC Champions Trophy 2025 का शेड्यूल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक ड्रॉफ्ट शेड्यूल भेजा है, जो आईसीसी जल्द ही जारी कर सकती है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए कुल 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है, इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

आईसीसी ने इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा है, पहले ग्रुप में 4 टीमें शामिल हैं, तो वहीं दूसरे ग्रुप में भी 4 टीमें शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल

पीसीबी ने जो शेड्यूल आईसीसी को भेजा है, उसके हिसाब से भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर में रखे गये हैं. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड की टीम से होगा. इसके बाद भारतीय टीम का तीसरा और ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 1 मार्च 2025 को पाकिस्तान की टीम से होगा.

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों को मात दी थी. हालांकि टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ नहीं हुआ था. भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया वनडे में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है.

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 में हर टीम को मात दिया था, हालांकि ग्रुप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीत की टीम इंडिया सबसे बड़ी दावेदार है.

ALSO READ: क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने वाले हैं कुलदीप यादव? इस खूबसूरत हसीना के प्यार में पड़े जल्द करेंगे शादी, खुद की पुष्टि