आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पहली बार पाकिस्तान को मिला है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने पिछले बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) को सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की कप्तानी में जीता था. वहीं इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथो में है. पाकिस्तान में जब से श्रीलंका टीम (Srilanka Cricket Team) के बस पर अटैक हुआ था, तब से कोई भी देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नही खेलना चाहता था. हालांकि अब पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हो चुकी है.
हालांकि इसी बीच अब पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार को अलर्ट जारी किया है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आतंकी हमला हो सकता है.
आतंकी हमले के अलावा विदेशियों को किडनैप करने की प्लानिंग
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में हो रहा है. पाकिस्तान में आतंकी हमले की प्लानिंग चल रही है. सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट की मानें तो आंतकी संगठनों तेहरीक- ए- तालीबान, आईएसआईएस और बलोचिस्तान आधारित ग्रुप्स इन हमले में शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तान में पहले भी क्रिकेट टीम पर हमला हो चूका है. बात 2009 की है, जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और इस दौरन कुछ बंदूकधारी आतंकियों ने श्रीलंका टीम के बस पर हमला कर दिया. हालांकि बस ड्राइवर ने टीम को बचा निकाला फिर भी कुछ खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ था.
श्रीलंका पर हुए हमले के बाद लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है. वहीं 26 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में आईसीसी ट्रॉफी की वापसी हुई है. हालांकि अब इस अटैक की धमकी के बाद इस टूर्नामेंट पर खतरा मंडराने लगा है.
सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर Pakistan Cricket Team
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने 2 मैचों में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में न्यूजीलैंड और फिर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी. इसके बाद पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की कगार पर है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और भारत की टीमों ने अपने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है, ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें इस टूर्नामेंट से अधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं.