ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 MI RCB
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के ये 15 खिलाड़ी भरेंगे दुबई की उड़ान, MI-RCB के खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कल होने की सम्भावना है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल कर लिया है, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अधिकतर उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों का दबदबा रहने वाला है.

आइए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की सम्भावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया क्या हो सकती है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में ही रहने वाली है. आइए जानते हैं किस आईपीएल टीम से कितने खिलाड़ियों को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिल सकता है.

ICC Champions Trophy 2025 में MI और RCB के खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई को 15 सदस्यीय टीम का नाम आईसीसी को 12 जनवरी तक भेजना है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में होगी, तो टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में अगर भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल टीम के आधार पर देखें तो मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम से हैं. मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी ही लीडर के रूप में चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह नजर आने वाले हैं, तो वहीं टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत नजर आने वाली है. भारत के पास रोहित शर्मा,विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे मैच विनर मौजूद हैं.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs ENG: हार्दिक-नितीश की एंट्री, बुमराह-केएल राहुल को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम तय!