ICC Champions Trophy 2025 Jasprit Bumrah
तीसरे वनडे से पहले आई एक और बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये धाकड़ आलराउंडर हुआ चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर

Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जोस बटलर (Jos Buttler) के कप्तानी के बीच खेला जा रहा है. इस सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके पहले मैच को भारत ने 4 विकेट से जीता, जिसमे शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहम भूमिका निभाई. वहीं सीरीज के दूसरे मैच को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक और शुभमन गिल के अर्द्धशतक की बदौलत 4 विकेट से जीत हासिल की.

अब इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज को जीत चुकी है, वहीं इंग्लैंड की टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) से पहले बड़ा झटका लगा है, टीम का आलराउंडर खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

कप्तान जोस बटलर ने की पुष्टि Champions Trophy 2025 से बाहर हुआ आलराउंडर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos buttler) ने दूसरा वनडे हारने के बाद इस बात की पुष्टि किया कि इंग्लैंड के आल राउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह इंग्लैंड ने टॉम बेंटन को टीम में जगह दी है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा. यह उसके लिए वास्तव में निराशाजनक है, क्योंकि पहले वनडे में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ रहा है.”

नागपुर में जैकब बेथेल ने किया था डेब्यू

जैकब बेथेल ने अभी हाल ही में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. इस दौरान जैकब ने पहले वनडे में ही आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 1 गेंद से 1 विकेट झटका तो वहीं बल्ले से शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि दूसरे मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ा.

विराट कोहली की आरसीबी ने बेथेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, क्योंकि वो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं, लेकिन अब उनके चोटिल होने से आरसीबी को करोड़ो का नुकसान हो गया है.

ALSO READ: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ऐलान, चक्रवर्ती- बुमराह की हुई एंट्री