icc champions trophy 2025 ALL TEAMS
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 टीमों ने अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का किया ऐलान, पाकिस्तान ने किया हैरान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान हो चूका है, वहीं भारत समेत बाकी टीमों ने भी अपने टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान की टीम को मिली है. पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले जब 8 साल पहले ये टूर्नामेंट हुआ था तो भारत (Team India) को 180 रनों से हराकर ये टूर्नामेंट जीता था.

अब इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम, पाकिस्तान नही जाना चाहती है और इसी वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

कुल 8 टीमें लेने वाली हैं ICC Champions Trophy 2025 में हिस्सा

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को भी शामिल किया गया है. वहीं दूसरे ग्रुप को ग्रुप बी नाम दिया गया है, जिसमे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम को जगह दिया गया है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)

पाकिस्तान-  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहंदी हसन मिराज (उपकप्तान)

न्यूजीलैंड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम लैथम (उपकप्तान)

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श (उपकप्तान)

अफगानिस्तान- हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान)

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान)

साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम (उपकप्तान)

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल के साथ हो गया खेला, टीम से दिखाया गया बाहर का रास्ता, इस खिलाड़ी को मिली जगह