आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में केकेआर (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रूपये में खरीदा. इसके बाद केकेआर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया गया. मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए केकेआर से भारतीय फैंस ने गुहार लगाई, लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला की मालिकाना हक वाली केकेआर ने चुप्पी साध रखी थी.
इसके बाद बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बाद भारतीय फैंस ने बीसीसीआई और भारत सरकार से गुहार लगाया कि मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल से बैन किया जाए, भारत सरकार से निर्देश मिलने के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दें. केकेआर ने ऐसा ही किया, ऐसे में सवाल ये है कि क्या केकेआर को मुस्ताफिजुर रहमान को सैलरी देनी पड़ेगी? आइए जानते हैं.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी ये जानकारी
मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने की जानकारी सबसे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने मीडिया के सामने रखा, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने ANI की से कहा कि
“हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को अपने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को अपने दल से रिलीज करने का निर्देश दिया है. बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि वे इसके बदले दूसरा प्लेयर चुन सकते हैं.”
इसके बाद केकेआर ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करके इस बात की पुष्टि किया कि अब मुस्ताफिजुर रहमान, केकेआर की टीम का हिस्सा नही होंगे. केकेआर ने लिखा कि
“बीसीसीआई के निर्देश के बाद मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने उनकी जगह दूसरा प्लेयर चुनने की अनुमति दी है. जल्द ही आईपीएल नियमों के तहत मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट तय करके आगे की जानकारी दी जाएगी.”
क्या केकेआर देगी Mustafizur Rahman को पैसे
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. ऐसे में अब जब उन्हें आईपीएल 2026 से बैन कर दिया गया है, तो सवाल ये उठता है कि केकेआर की टीम को मुस्ताफिजुर रहमान को कितने पैसे देने होंगे, तो इसका जवाब है कि केकेआर को एक रूपये भी बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को नहीं देने होंगे.
मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को केकेआर को 1 भी रूपये नही देने होंगे, क्योंकि आईपीएल और बीसीसीआई के नियमो के अनुसार-
- यदि बीसीसीआई या भारत सरकार किसी खिलाड़ी को बैन कर दे तो उसे पैसा नहीं देना होता है.
- बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को कोई वैध कारण होने पर ही इस तरह से बैन कर सकती है, मुस्तफिजुर रहमान के मामले में राजनीतिक प्रदर्शन को यह कारण माना जा सकता है.
- आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट में ‘नो प्ले, नो पे’ क्लॉज भी है, लेकिन यह खिलाड़ी खुद ना खेलने पर लागू होता है.
- रहमान के मामले में यह क्लॉज लागू नहीं होगा। ऐसे में वो केकेआर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
