IND vs NZ: तीसरे टेस्ट में बुमराह को आराम, कोच ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का किया खुलासा, हर्षित राणा नहीं इस खिलाड़ी की एंट्री
IND vs NZ: तीसरे टेस्ट में बुमराह को आराम, कोच ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का किया खुलासा, हर्षित राणा नहीं इस खिलाड़ी की एंट्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आखिरी मैच वानखेड़े में खेलेगी. उससे पहले लगातार 2 मैच हारकर भारत ने घर में होने वाली सीरीज गंवा दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे है. अब भारत को तीसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप से बचना होगा. साथ में WTC में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने प्रेस कांफ्रेस में कई बातो का जवाब दिया है. उन्होने हर्षित राणा पर चल रही खबरों पर भी बड़ा खुलासा किया है. वही टीम में क्या बादलाव होने वाला है इसका भी हिंट दे दिया है.

अभिषेक नायर ने हर्षित राणा पर किया खुलासा

बल्लेबाजी कोच ने अभिषेक नया ने मीडिया के सामने हर्षित राणा के नाम पर चल रहे सारे खबरे को अफ़वाह बताया है. उन्होनेयाह साफ़ किया हर्षित राणा को टीम से नहीं जोड़ा गया है. अभिषेक नायर ने कहा, “आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रत्येक दिन, प्रत्येक सप्ताह महत्वपूर्ण है. हमारे मन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर कोई संदेह नहीं है. हम पूरी तरह इस मुकाबले पर ध्यान लगाना चाहते हैं.”

इससे यह साफ़ हो गया है यह सब अफवाह थी लेकिन टीम इंडिया में कौन सा बदलाव होगा इस पर कोच ने भी जवाब दिया है.

तीसरे टेस्ट में बुमराह को मिलेगा आराम

वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच में किसे आराम मिलेगा किसे मौका यह साफ़ हो गया है. जब सहायक कोच से यह पूछा गया ऑस्टेलिया की लंबी सीरीज से पहले क्या बुमराह को आखिरी टेस्ट में आराम दिया जायेगा. इस पर बैटिंग कोच ने जवाब देते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि दो टेस्ट मैचों में उन्होंने (बुमराह) लगभग 20, 25 ओवर गेंदबाजी की है. इसलिए उन्होंने बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. हां, उनके कार्यभार के बारे में हमेशा विचार-विमर्श होता रहेगा. साथ ही, हमने दो मैच खेले हैं, जहां हम 5 दिन क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, तीन, साढ़े तीन दिन से ज्यादा में मैच समाप्त हो गए हैं, इसलिए उन्हें आराम मिल सकता है. लेकिन बूम्स हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनका कार्यभार हमेशा हमारे दिमाग में रहेगा.”

इसे यह साफ़ हो गया है बुमराह आखिरी मैच खेलते हुए नजर आयेंगे. ऐसे में टीम आकाश दीप या सिराज में ही किसी को आराम दिया जजा सकता है. वही ऑलराउंडर में जडेजा की जगह अक्षर को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ:IPL 2025 Mega Auction: हर हाल में RCB इन 3 विदेशी पेसर्स को टारगेट करेगी, एक को करोड़ों में खरीदने को बेताब