Mumbai Indians ipl 2025 retains

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से हुआ. जहां मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में थी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथो में थी. मुंबई इंडियंस की टीम को सीएसके के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा.

चेन्नई से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक अच्छी खबर है. मुंबई की टीम में उसके सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जो आईपीएल 2025 में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएगा.

हार्दिक पंड्या की होगी Mumbai Indians में वापसी

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. हालांकि हार्दिक पंड्या पहले मैच में टीम का हिस्सा नही थे, क्योंकि आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर 1 मैच का बैन लगा था. हार्दिक पंड्या पर ये बैन आईपीएल 2024 के अंतिम मैच में लगा था, इसी वजह से हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2025 के पहले मैच से बाहर बैठना पड़ा.

अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक पंड्या पर लगा वो बैन खत्म हो गया है. हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में नजर आने वाले हैं. दूसरे मैच में वो मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

हार्दिक पंड्या का आईपीएल में रहा है शानदार प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था. इसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया और हार्दिक ने उन्हें पहला आईपीएल ख़िताब जिताया, इसके बाद आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया जहां उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा.

हार्दिक पंड्या ने अब तक आईपीएल में 2 टीमों के लिए 137 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 2525 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 10 अर्द्धशतक दर्ज हैं. हार्दिक पंड्या ने इसके साथ ही 64 विकेट भी अपने नाम किया है.

ALSO READ: आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगी गंभीर चोट, दर्द से निकले आंसू, देखें वीडियो