Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: साईं सुदर्शन-करुण नायर को मौका, यह खिलाड़ी कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: आईपीएल की समाप्ति के बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के अंदर जोरों से तैयारी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान भी कर सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG के इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उसमें कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की उम्मीद है। उसी के साथ युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौपीं भी जा सकती है।

इस युवा बल्लेबाज को मिलेगी कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी। उसकी कप्तानी शुभमन गिल के हाथों होगी। दरअसल शुभमन गिल बीसीसीआई की कप्तान के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं और कहा तो यह भी जा रहा है कि जब रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो उनके पास इससे बेहतर कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। हालांकि मैनेजमेंट द्वारा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ओपनर की भूमिका निभाएगा यह खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ता समिति द्वारा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को मौका दिए जाने की उम्मीद बताई जा रही है। राहुल पिछले कुछ समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शानदार आंकड़े रखते हैं। सलामी बल्लेबाज  राहुल ने 26 मैचों की 41 पारियों में 40.02 की औसत और 1601 रन बनाए हैं। चार शतक और आठ अर्धशतक मौजूद है। नंबर दो पर  27 मैचों की 42 पारियों में 1202 रन बनाए हैं।

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्य संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और हर्षित राणा।

ALSO READ:Indian Team के अगले टेस्ट कप्तान का नाम फाइनल, पूर्व चयनकर्ता ने गिल को नहीं इस खिलाड़ी को टेस्ट कप्तान बनाने का किया ऐलान