Mumbai Indians Hardik Pandya Nita Ambani

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब ज्यादा समय नही बचा है. इसी महीने के अंत में दुबई में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. इससे पहले सभी टीमों ने 31 अक्टूबर 2024 को सभी टीमों की रिटेन लिस्ट सामने आई थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रूपये दिए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 16.35-16.35 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 16.30 करोड़ रूपये दिए हैं, तो तिलक वर्मा को 8 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है.

मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, Hardik Pandya पर बैन

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिटेन किया है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या के नाम की घोषणा की है. हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, इसके साथ ही टीम की कप्तानी भी सौंपी थी.

अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ मुंबई इंडियंस को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए अंतिम मैच में स्लो ओवर रेट के कारण उनके उपर 1 मैच का बैन लगा है. हार्दिक पंड्या के उपर 1 मैच का बैन लगा है, इसीलिए वो पहले मैच में टीम के साथ नजर नही आयेंगे. मुंबई इंडियंस के पहले मैच में वो बेंच पर बैठे नजर आयेंगे.

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत पर लगा था बैन

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत पर 1 मैच का बैन लगाया गया था. बीसीसीआई के नियम के अनुसार आईपीएल के एक सीजन में अगर किसी टीम पर 2 मैचों में स्लो ओवर रेट लगता है, तो उसके कप्तान पर 1 मैच का बैन लगाया जाता है. अगर 1 मैच में ये गलती होती है, तो कप्तान पर 20 लाख का जुर्माना लगाया जाता है. ऋषभ पंत पर जब 1 मैच का बैन लगा था, तो उनकी जगह अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी.

अब हार्दिक पंड्या पर बैन लगा है, तो उनकी जगह टीम की कप्तानी कोई और ही करता नजर आ सकता है, वैसे भी मुंबई की टीम के पास 4 कप्तान मौजूद हैं, ये सभी 4 खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

ALSO READ: श्रीलंका ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुसीबत, WTC FINAL में पहुंचने के लिए चली ये चाल, गौतम गंभीर की बढ़ी परेशानी