Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जल्द ही एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है। टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के बाद टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान और कोच दोनों ही बदलने वाले हैं, जिसके बाद टीम कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कटते हुए नजर आ सकता है, जबकि कुछ पुराने खिलाड़ियों की एंट्री एक बार फिर होती हुई नजर आ सकती है।
आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कौन कप्तान बन सकता है, साथ ही टीम में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं।
Hardik Pandya कप्तान और गंभीर कोच बन सकते हैं
टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बनाया जा सकता है। वह इस समय भारतीय टीम के कप्तान हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
वहीं टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा इसके बाद भारतीय टीम को एक नया कोच मिल सकता है। टीम को यह नया कोच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के रूप में मिल सकता है, जो टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कोचिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
Hardik Pandya के कप्तान बनते ही टीम इंडिया से बाहर होगा ये खिलाड़ी
यदि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान बनते हैं, तो एक खिलाड़ी का भारतीय टीम से पत्ता कट सकता है। वह खिलाड़ी है, संजू सैमसन जो इस टी20 विश्व कप में विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें प्मिलेइंग 11 में कोई मौका नहीं मिला। अब यदि हार्दिक पंड्या टीम के परमानेंट कप्तान बन जाते हैं, तो संजू सैमसन को पूर्ण रूप से भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
उनकी जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बहुत ही करीबी दोस्त माने जाते हैं। जिसके कारण वह ईशान किशन को अपने प्राथमिकता दे सकते हैं और भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं