इंडियन प्रिम्मियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना तीसरा मैच होमग्राउंड वानखेड़े के मैदान में खेला. इस मैच में मुंबई का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ. कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी जीत का दबाव बना हुआ था. इस मैच में मुंबई की घातक गेंदबाजी की मदद से कोलकाता को महज 116 रन पर ऑलआउट किया. इस लक्ष्य का मुंबई इंडियंस ने आसानी से 13वें ओवर में हासिल आकर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने इस जीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक खिलाड़ी की खूब तारीफ़ की. पांड्या ने जीत का क्रेडिट भी इस युवा खिलाड़ी को दिया.
हार्दिक पांड्या ने इस खिलैद की जमकर की तारीफ
मुंबई के लिए डेब्यू किये अश्वनी कुमार ने जबरदस्त गेंदबाज की. बाये हाथ के इस गेंदबाज ने अपना पहला मैच खेलता ही छा गया. उन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट चटकाये. मैच के बाद उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वही जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा क,
“जीतना बहुत संतोषजनक है, खास तौर पर अपने होम ग्राउंड पर. जिस तरह से हमने यह जीत हासिल की, इसमें सभी ने एक साथ अपना योगदान दिया – इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. यहां और वहां से एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है। हमारी टीम में हम जिन खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं, उनके साथ यह काफी हद तक सुलझा हुआ है.
हार्दिक को प्रेक्टिस में दिखा टैलेंट, मिला नया बुमराह
इस विकेट ने बस थोड़ा और मौका दिया और हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह कर सकते हैं. सबसे पहले, यह सब स्काउट्स की वजह से है. सभी MI स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है. हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उसके पास वह जिप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का है. जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था और खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लेकर शुरुआत की. एक तेज गेंदबाज को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था। जैसा कि मैंने पहले बताया कि, यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि हम सब ने एक साथ योगदान दिया .
ALSO READ:“वो सिर्फ वाहवाही के लिए खेलता है” CSK की लगातार 2 हार के बाद किसने धोनी को कहा सेल्फिस क्रिकेटर