Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2025: लगातार 3 मैच से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आया अपडेट, हार्दिक पांड्या को लगा 440 वोल्ट का झटका

IPL 2025: लगातार 3 मैच से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आया अपडेट, हार्दिक पांड्या को लगा 440 वोल्ट का झटका
IPL 2025: लगातार 3 मैच से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह की वापसी पर आया अपडेट, हार्दिक पांड्या को लगा 440 वोल्ट का झटका

IPL 2025: इंडियन टीम के विस्फोटक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर है। चोटिल होने की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाई नहीं दिए थे और ना ही मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में दिखाई दिए हैं। हालांकि अभी तक खबरें आ रही थी कि जल्द ही बुमराह टीम में अपनी वापसी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन हाल ही में उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसको सुनकर मुंबई इंडियंस के साथ-साथ बुमराह के फैंस को भी बड़ा झटका लग सकता है।

जसप्रीत बुमराह के वापसी में फिर संकट

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी अभी क्लिनिकली फिट है। लेकिन उनके ऊपर वर्कलोड धीरे-धीरे डाला जा रहा है। ताकि दोबारा से उनकी पीठ में समस्या पैदा ना हो जाए । ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की वापसी में देरी एक बड़ी टेंशन का विषय बना हुआ है। अभी तक कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि वह अप्रैल के मध्य तक वापस आ जाएंगे।

एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया है कि बुमराह की चोट को पहले जितना गंभीर समझ गया था। असल में यह उससे ज्यादा गंभीर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम किसी जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहती है और ना ही वह चाहेगी कि मैदान पर खिलाड़ी की वापसी के बाद उन्हें किसी भी तरीके की कोई तकलीफ हो। जसप्रीत बुमराह अभी खुद सावधान है। वह COE में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरीके से मैदान में लौटने में अभी थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

इस सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे खिलाड़ी

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ में दर्द और ऐंठन की शिकायत थी जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। हालांकि दूसरी बड़ी के दौरान भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। तब से ही बुमराह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। इंजरी के चलते ही घूम रहा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।

ALSO READ:IPL 2025 में फ्लॉप होने के बाद 18 करोड़ के यशस्वी जायसवाल ने छोड़ दी अपनी टीम, अब इस टीम से खेलने का किया फैसला

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...