Hardik Pandya

 Hardik Pandya: आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है. इस मैच पिच बेहद घातक रहा. मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी से आयरलैंड के पसीने छुड़ा दिए. जिसके बाद आयरलैंड की पूरी टीम 96 रन पर ऑल आउट हुई. और भारतीय टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया. जीत के साथ भारतीय टीम की गेंदबाजी जमकर चमकी, जहां जसप्रीत बुमराह  मैन ऑफ द मैच चुना गया. वही हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने भी 3 विकेट चटकाए. बुमराह अर्शदीप ने भी 2 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ने मैच के बाद बताया कैसे आईपीएल में फ्लॉप के बाद टी20 विश्वकप में वापसी कर रहे है.

 Hardik Pandya ने कहा- देश के लिए खेलना गर्व की बात

आईपीएल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का इस सीजन में कुछ भी ठीक नहीं गया. भारतीय टीम के उपकप्तान पांड्या टी20 विश्वकप में फॉर्म नजर आये. उन्होंने इस मैच 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे. जिसके बाद उन्होंने अपने फॉर्म पर बोलते हुए बताया क्यों देश के लिए फॉर्म में लौटे. उन्होंने कहा कि,

“देश के लिए खेलना हमेशा खास होता है, गौरव के लिए खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं विश्व कप में योगदान देने में सक्षम हूं, भगवान दयालु रहे हैं। वह अक्षर द्वारा किया गया एक उत्कृष्ट प्रयास था, वे कैच तब होते हैं जब आप अपने हाथ-आँख के समन्वय को हावी होने देते हैं। मुझे वास्तव में पहला विकेट पसंद आया, स्टंप्स को अक्सर मत मारो क्योंकि मैं आमतौर पर कम लंबाई में गेंदबाजी करता हूँ। मुझे आज एक लेंथ के पीछे से फुलर होने की जरूरत थी। इस तरह की सतह पर आपको अनुशासित रहने और सही क्षेत्रों में गेंद डालने की जरूरत होती है। भीड़ को देखना हमेशा शानदार होता है, हम भारतीय हर जगह हैं, हम दुनिया पर राज करते हैं, उनका समर्थन पाना अच्छा है।”

भारत के तरफ से रोहित और पंत ने खेली विजयी पारी

भारत के तरफ से बल्लेबाजी के बात करे तो 96 रन के लक्ष्य का पीछ करने विराट कोहली- रोहित शर्मा ओपनिंग किये, इसके बाद रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी खेली. वही पंत ने मैच खत्म कर नाबाद रहे. उन्होंने 26 गेंद में 36 रन की तेज तरार पारी खेली. जिसके बाद भारतीय टीम ने छक्का मारकर जीत हासिल कर लिया.

ALSO READ:Rohit Sharma: ‘इस पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ तो..’, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर भड़के रोहित

ICC T20 WORLD CUP 2024 PRIZE MONEY: ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हर मैच जीतने पर टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

टी20 विश्वकप में कौन बनाएगा टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा रन, Steve Smith ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम