भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का हाल ही में पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ तलाक हुआ है. इसी दिन हार्दिक पंड्या से भारतीय टीम की कप्तानी और उपकप्तानी भी छीन ली गई है. अब हार्दिक पंड्या पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते नजर आए हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अभी हाल ही में ‘खेल परिधान ब्रांड’ के लांच के मौके पर देखा गया. इस दौरान उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वो कितना दुखी हैं, लेकिन अपने दर्द को छुपाते हुए उन्होंने इस लांच में हिस्सा लिया और लोगों के मन में चल रहे सवालों के जवाब दिए.
Hardik Pandya के लिए पिछले 6 महीने रहे हैं बेहद खराब
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जिंदगी में पिछले 6 महीने से काफी उथल-पुथल चल रहा है. हार्दिक पंड्या को जब से मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान बनाया तभी से फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, जो रोहित शर्मा के फैंस को पसंद नही आया और उन्होंने हार्दिक पंड्या को हर मैच में ट्रोल करना शुरू कर दिया.
वहीं मुंबई इंडियंस के लिए उनका खुद का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा, तो मुंबई इंडियंस को भी 14 में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद हार्दिक को उनके प्रदर्शन के साथ कप्तानी को लेकर भी ट्रोल किया जाना शुरू हो गया.
इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टी20 विश्व कप 2024 में फॉर्म में वापसी की और भारत को टी20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई. अभी हार्दिक पंड्या इस जीत का जश्न मना रहे थे, कि उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने उन्हें तलाक दे दिया, जिसकी पुष्टि हार्दिक पंड्या और नताशा दोनों ने किया.
Hardik Pandya ने पहली बार इन सभी मुद्दों पर तोड़ी चुप्पी
हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक के कुछ समय बाद ही खबर आई कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है, साथ ही उनसे भारतीय वनडे टीम की उप कप्तानी भी छीन ली गई है. हार्दिक पंड्या इन सबके बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने सभी मुद्दों पर खुलकर बात की.
हार्दिक पंड्या को उनकी खराब फिटनेस की वजह से ही टी20 और वनडे टीम की कप्तानी और उपकप्तानी छिनी गई है, जिसके बाद अपनी फिटनेस को बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि
“अगर आप और मैं 20-20 प्रयास कर रहे हैं, तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता, लेकिन मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा। फिर मैं 30 प्रयास करूंगा.”
View this post on Instagram
हार्दिक पंड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“कभी-कभी दिमाग को बिना विचारों के रखना जरूरी है. जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने को कहता है, तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं. इससे मेरा स्टैमिना बढ़ा और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस जर्नी शुरू करना चाहता है, उसे इस पर ध्यान क्रेंद्रित करना चाहिए.”