हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अंतिम 2 ओवरों की वजह से भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में हारा हुआ मैच पलट दिया और भारत को जीत दिलाई. भारतीय टीम ने 11 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीता है. इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीता था. इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ही कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) में टी20 विश्व कप जीता था.
भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद भावुक हैं, इसमें जीतना योगदान विराट कोहली (Virat Kohli), अक्षर पटेल (Axar Patel), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है, उतना ही योगदान भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का भी है. अब हार्दिक पंड्या विश्व कप जीत के बाद बेहद भावुक हो गये हैं.
टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक हुए भारतीय उप कप्तान Hardik Pandya
भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने अंतिम 2 ओवरों में हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया. भारतीय टीम एक समय ये मैच गंवा चुकी थी. साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. उसके बाद हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया और मैच भारत की तरफ मोड़ दिया. उसके बाद आए भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अब मैच भारत की झोली में था.
बाकी का काम डेविड मिलर को आउट करने का था और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस बार भी भारत की उम्मीदों पर खरे उतरे 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथो कैच आउट कराकर बाहर कर दिया.
भारत की जीत के बाद हार्दिक पंड्या अंतिम गेंद डालने से पहले ही रोने लगे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अंतिम गेंद डालने के बाद कहा कि
“मैं काफी भावुक हो रहा हूं. इस जीत का पूरे देश को इंतजार था. खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला. चीजें अनुचित हो रही थी, लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा. इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है.”
अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात
भारत की जीत में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का बहुत ही बड़ा योगदान था. भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि
‘मैंने शांतचित्त होकर खेला. हम वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. मैं सातवें आसमान पर हूं. मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है. हमने इस खिताब के लिये काफी मेहनत की थी.’
वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि
‘मेरे लिए यह सब कुछ है. इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पिछले कुछ साल मैं चोटों से जूझता रहा. ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. मैं भारत के लिए कुछ करना चाहता था. गर्व महसूस कर रहा हूं.’