Hardik Pandya: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अब तक भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अब तक खेले गये 4 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 1 मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द रहा है. भारतीय टीम इस समय सुपर 8 के मुकाबले खेल रही है. सुपर 8 में भारतीय टीम के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं.
भारतीय टीम का सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ हुआ, जहां भारतीय टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बदौलत 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, उसके बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मुकाबला 47 रनों से अपने नाम किया.
इसी बीच अब भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर एक बुरी खबर आ रही है. हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट के एक फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है और जल्द ही वो इसकी घोषणा भी कर सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Hardik Pandya
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं और इसके बाद वो टीम इंडिया में काफी बदलाव करने वाले हैं, जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों को टेस्ट, वनडे और टी20 फ़ॉर्मेट में से 1 या 2 फ़ॉर्मेट खेलने का ही मौका मिलेगा.
गौतम गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि टेस्ट की टीम बिलकुल अलग होगी. टी20 और वनडे की टीम अलग होगी. टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इसी वजह से कुछ खिलाड़ी टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास के ऐलान कर सकते हैं, तो वहीं हार्दिक पंड्या समेत कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर कहा था कि
“मैं निश्चित रूप से खुद को एक बैक-अप सीमर के रूप में देखता हूं, मेरी पीठ की सर्जरी के बाद, मुझे नहीं पता कि अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना एक चुनौती होगी या नहीं.”
उन्होंने आगे कहा कि
‘‘अगर मैं टेस्ट खिलाड़ी होता और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिलता, तो मैं अब जाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का जोखिम उठा सकता था, लेकिन मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपना महत्व जानता हूं.”
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि
“मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा है. मुझे नही लगता कि अब मै दोबारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकता हूँ.”
भारत के लिए वनडे और टी20 खेलते रहेंगे Hardik Pandya
भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना होगा. हालांकि इसके पीछे टीम इंडिया के होने वाले कोच गौतम गंभीर को भी माना जा सकता है. क्योंकि गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में बीसीसीआई के सामने ये शर्त रखा है कि उन्हें टीम बनाने की आजादी होगी.
गौतम गंभीर अपने हिसाब से हर फ़ॉर्मेट की टीम बनायेंगे. ऐसे में हार्दिक पंड्या इस टी20 विश्वं कप 2024 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि वो भारत के लिए वनडे और टी20 खेलते रहेंगे, इन दोनों ही फ़ॉर्मेट में वो टीम इंडिया के उपकप्तान हैं.
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 2017 में टेस्ट डेब्यू किया और 2018 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला, इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 31.3 के शानदार औसत से 532 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 1 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाया है. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने 19 पारियों में 17 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका 28 रन देकर 5 विकेट लेना शानदार गेंदबाजी आंकड़े हैं.