IND vs BAN T20I SKY HARDIK
इस सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा, इसके बाद 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को 3 टी20 मैच खेले जायेंगे.

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) जैसी इन्फॉर्म टीम जो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 2-0 से शिकस्त देकर भारत आई है, उसे भारतीय टीम (Team India) ने पहले मैच में एकतरफा तरीके से 280 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

इस सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा, इसके बाद 6 अक्टूबर, 9 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है. आइए नजर डालते हैं बांग्लादेश के खिलाफ सम्भावित 11 सदस्यीय भारतीय टीम पर.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मजबूती के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेगी. बांग्लादेश की टीम बड़ा उल्टफेर करने के लिए जानी जाती है. अब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन जैसे टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और उसके वजह से उनकी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी तय है. वहीं संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह को टीम में बनाए रखा जा सकता है.

इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा को एक बार फिर बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अनुपस्थिति में बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है.

इन गेंदबाजों को टी20 सीरीज में मौका दे सकती है बीसीसीआई

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में रिंकू सिंह, रियान पराग और हार्दिक पंड्या के अलावा वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे आलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में खलील अहमद, आवेश खान, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

अर्शदीप सिंह ने भारत को रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसा हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, खलील अहमद, आवेश खान, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह

ALSO READ: IND vs BAN: कानपुर में टेस्ट खेलने से टीम इंडिया ने किया मना? 2 दिन पहले भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में मंडराया खतरा