इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग भी मानी जाती है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब तक लीग के 18 सीजन खेले जा चुके हैं । हालांकि पहले ही सीजन की एक घटना और लंबे समय तक छुपाया गया। साल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने पंजाब टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है।
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया वीडियो
दरअसल अब इस घटना से जुड़ा असली वीडियो सामने आया है। जहां आईपीएल के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पहली बार इस फुटेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने यह वीडियो शेयर किया और बताया कि यह फुटेज पहले कभी दुनिया के सामने नहीं आया है।
यहां देखें वीडियो
#WATCH : One of the wildest chapters in IPL history resurfaces
Unseen footage of the infamous Harbhajan Singh & Sreesanth ‘Slapgate’ incident has emerged. A moment that shook the league back in 2008 and was never aired publicly until now.#IPL #Slapgate #HarbhajanSingh… pic.twitter.com/hZFGCOsPJO
— upuknews (@upuknews1) August 29, 2025
ललित मोदी ने दिया बड़ा बयान
ललित मोदी ने पॉडकास्ट में एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि मैच खत्म हो चुका था कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने पूरी घटना को कैद कर लिया। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हरभजन सिंह ने श्री संत को बैक हेडर यानी कि थप्पड़ मारा यह वीडियो मैंने इतने सालों तक जारी नहीं किया था। लेकिन अब लगभग 18 साल बाद में इसको दुनिया के सामने लाया हूं। पूरी सोशल मीडिया पर स्लैब गेट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।
हरभजन सिंह ने अपनी गलती पर जताया था अफसोस
हाल ही में हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर अपने मन की बात को शेयर किया है ।टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी जिंदगी का एक ऐसा पल जिसे मैं बदलना चाहता हूं वह है श्री संत को थप्पड़ मारने वाला किस्सा अगर मुझे मौका मिले तो मैं से अपनी लाइफ से हटा दूं । जो हुआ गलत हुआ और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने उसके लिए सैकड़ो बार माफी मांगी ।आज भी जब मौका मिलता है तो माफी मांगता हूं। क्योंकि यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।