Harbhajan singh blast over michael vaughan

Michael Vaughan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को 68 रनों से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया है और भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ भी वही किया, जो पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ किया था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ़ है, लेकिन भारत के इस तरह के जीत के बाद भी कुछ लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है, कि भारतीय टीम (Team India) ऐसे कैसे प्रदर्शन कर सकती है.

Michael Vaughan ने Team India पर लगाया गंभीर आरोप

भारत ने जैसे ही इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में हराया, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान रहे माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है. माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान आईसीसी का है. आईसीसी भारत को टी20 विश्व कप के मैच जीतने में मदद कर रही है.

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि

‘अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद में सेमीफाइनल खेलने को मिल जाता और मेरा मानना ​​है कि वे वह गेम जीत जाते.. इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे.. लेकिन गयाना भारत के लिए एक शानदार मैदान रहा है.’

Michael Vaughan पर भड़के हरभजन सिंह

माइकल वॉन (Michael Vaughan) का इस तरह से भारत और भारतीय खिलाड़ियों का अपमान करना हरभजन सिंह को पसंद नहीं आया और उन्होंने माइकल वॉन को फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि

 ‘आपको क्या लगता है कि गयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था. मूर्खता बंद करो. इंग्लैंड को भारत ने सभी डिपार्टमेंट्स में मात दी. फैक्ट को स्वीकार करें और आगे बढ़ें और अपनी बकवास अपने पास रखें. लॉजिक की बात करें, बकवास की नहीं.’

भारतीय खिलाड़ियों के सामने कही नहीं टिका इंग्लैंड

माइकल वॉन का इस तरह का बयान बेहद ही शर्मनाक है, क्योंकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ही टॉस जीता था और उन्होंने खुद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, उनका ये फैसला उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर था. भारतीय टीम ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो बेहद शानदार थी.

वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई विकल्प नहीं था. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 57 और 47 रनों की पारी खेली, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐसा नही कर सके इसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है, लेकिन हमेशा भारत की बुराई करने वाले माइकल वॉन को भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत कभी नजर नहीं आएगी.

ALSO READ: शोएब अख्तर ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल से पहले की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी विश्व कप ट्रॉफी