Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की शुरुआत तो बेहद शानदार थी, लेकिन फ्रेंचाइजी को इसके बाद लगातार 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर विजयी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पहले आरसीबी (RCB) और अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम से शिकस्त झेलना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की लगातार 2 हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम को इसका जिम्मेदार माना जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं और तब तक मैच सिर्फ औपचारिकता मात्र रह जाता है.
CSK की लगातार 2 हार पर भड़के Harbhajan Singh
चेन्नई सुपर किंग्स की हार का जिम्मेदार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सीएसके के खराब प्लेइंग 11 को माना है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लगातार 2 हार का जिम्मेदार राहुल त्रिपाठी को माना है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 3 मैचों में पारी की शुरुआत की है. इस दौरान पहले मैच में उनके बल्ले से 2, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 5 और तीसरे मैच में 23 रन निकले हैं.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राहुल त्रिपाठी को सीएसके के प्लेइंग 11 से बाहर करने का सलाह देते हुए कहा कि
“चेन्नई की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है और वो बहुत सारी गलतियां कर रहे हैं. सबसे पहले तो सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को बाहर कर देना चाहिए. त्रिपाठी क्रीज पर हिलते बहुत अधिक हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं. माफ़ करिए त्रिपाठी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मेहनती हैं लेकिन मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में अब नहीं चुनना चाहिए. अगर आप गेंद को फेस करते समय इतना अधिक हिलेंगे तो फिर गेंद कब देख पायेंगे. इस समय उनका इरादा भी रन बनाने का नजर नहीं आ रहा है.”
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ CSK के पास वापसी का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अगला मुकाबले अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा समय में आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे पलटवार करना होगा और हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करके दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शिकस्त देना होगा.