भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलकर भारत वापस लौट चुकी है। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इस साल कई सारे और टूर्नामेंट खेलने वाली है। जिसके लिए टीम अभी से ही तैयारी में लगी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों कि ODI सीरीज खेलनी है।
इस के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट साल 2027 में होने वाले ICC विश्वकप पर भी पूरा ध्यान दे रही है। जिसके लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चुना किया जा रहा है। तो आइए आपको बातते है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों कि ODI सीरीज के लिए टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाने वाला है और टीम कि कमान किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाने वाली है।
इस खिलाड़ी के हाथों मे होंगी टीम कि कमान :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों कि वनडे सीरीज के BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसकी कमान भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जाने वाली है। क्योंकि इस दौरे से भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा जा सकता है। क्योकि वह इस समय साल 2027 में होने वाले विश्वकप पर ध्यान दे रहे हैं।
इसी के साथ ही एक कारण यह भी है कि रोहित शर्मा कि उम्र 40 साल हो गई जिसके कारण लोग उनकी फिटनेस पर काफी ज्यादा सवाल उठा रहे हैं। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उप कप्तान कि बात करें को इस पद के लिए श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी जाने वाली है। लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नही किया गया है। क्योकि इससे पहले उप कप्तान का पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभालते हुए नजर आ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम :
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम के लिए बता दें करें तो इसमें हार्दिक पांड्या (कप्तान), श्रेयस अय्यर(उप कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसववाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर्शदीप सिंह, हार्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।
ऑस्टेलिया दौरे का शेड्यूल :
ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली 3 मैचों कि वनडे सीरीज के शेड्यूल के बारे में बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर 2025 को ऑप्टस स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 23 अक्टूबर को एलीडेड ओवल में वही तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है।