एशिया कप का रोमांचक अपने चरम पर पहुंच चुका है। क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल दर्शक इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। एशिया कप में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 लिए डालते हैं एक नजर।
एशिया कप में पारी की शुरुआत करेंगे अभिषेक और संजू सैमसन
एशिया कप 2025 मैं भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इसके बाद नंबर तीन के लिए तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। जबकि नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव जुम्मा उठाएंगे टीम में और अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो हार्दिक पांड्या मैदान पर दिखाई देंगे।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे यह खिलाड़ी
सात नंबर पर ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का खेलने लगभगते हैं। टीम में कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती यानी कि भारतीय टीम एशिया कप में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह भी एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं जिसके चलते भारत के पास गेंदबाजी का विकल्प मैच है खिलाड़ी मौजूद है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
Read More : वनडे विश्वकप 2027 से पहले ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा ऐलान! टूटा दुखो का पहाड़