न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। जहां एक बार फिर बीसीसीआई और गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल पर अपना विश्वास दिखाया है तो वही रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को भविष्य ODI कप्तान के रूप में देख कर एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज की कप्तानी सौंपी हैं। गिल की कप्तानी में मिला है किन खिलाड़ियों को मौका लिए जानते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में गिल को कप्तानी
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम को अगले साल यानी की 2026 की शुरुआत में भारत का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज और 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और हेड कोच गंभीर ने टीम सिलेक्शन लगभग तैयार कर लिया है। बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ गिल के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
भावी कप्तान के रूप में देखे जाते हैं शुभमन गिल
दरअसल भारत को 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है। जिसके लिए बीसीसीआई शुभमन गिल को भावी कप्तान के रूप में देख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में रहना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। दोनों खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में एक बड़ा रोड़ा बन रही है। जिसके चलते बीसीसीआई गिल को टीम का कप्तान बन सकती है क्योंकि वह वनडे में टीम के उप कप्तान है और बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देख रही है।
गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
गिल के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल सहित यशस्वी जयसवाल जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज का चयन लगभग पक्का दिखाई दे रहा है। बता दें कि जायसवाल ने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है। और बीसीसीआई ने रोहित विराट की गैर मौजूदगी में टॉप ऑर्डर में आजमा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा