एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने Asia Cup 2025 बीसीसीआई की मेजबानी में आयोजित करने का फैसला लिया है। सितंबर महीने के मध्य में टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा और जल्द से जल्द इसके शेड्यूल का ऐलान भी किया जाएगा। क्रिकेट प्रीमियर टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट द्वारा जल्द से जल्द टीम इंडिया की स्कॉड का ऐलान किया जा सकता है लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह भी आ रही है कि आईपीएल में चमके कुछ खिलाड़ियों को एशिया कप (Asia Cup 2025) में मौका दिया जा सकता है।
Asia Cup 2025 में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान
दरअसल आगामी Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव से टीम की कप्तानी छिनती हुई दिखाई दे रही है। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद गिल को कप्तानी में सौंप गई थी हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिल को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का कप्तान घोषित किया जा सकता है और बीसीसीआई एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले यह निर्णय ले सकती है।
एशिया कप 2025 में होगी ईशान किशन की वापसी
इस साल एशिया कप 2025 T20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया से लंबे समय से नदारत चल रहे ईशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है बता दें कि बीसीसीआई ने उन्हें सेन्ट्रल कांटेक्ट में वापसी का मौका दिया था और अब एशिया कप में बोर्ड होने टीम में वापसी भी दे सकता है।
एशिया कप की ट्रॉफी पर होगी भारतीय टीम की निगाहें
बता दे कि भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी जीतने वाली सबसे सफल टीमों में से एक रही है पिछली बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और एक बार फिर से इस बार भी भारतीय टीम की निगाहें एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने पर होने वाली है। हालांकि टूर्नामेंट मैं कई सारे बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें यशस्वी जयसवाल से लेकर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
एशिया कप 2025 की संभावित भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Read More : Asia Cup 2025 के लिए फाइनल हुआ टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम, कोच गंभीर ने शामिल किये ये 6 खूंखार बल्लेबाज